Edited By Mohit,Updated: 01 Sep, 2020 07:56 PM

गणपति जी की मूर्ति विसर्जित करते हुए अचानक दरिया में गिरने से 1 युवक की मौत हो गई है।
बंगा/राहों (चमन लाल, राकेश, प्रभाकर): गणपति जी की मूर्ति विसर्जित करते हुए अचानक दरिया में गिरने से 1 युवक की मौत हो गई है। गणपति सेवा सोसायटी पटवार खाना द्वारा हर वर्ष धूमधाम से गणपति उत्सव मनाया जाता है, परन्तु इस बार कोरोना महामारी के चलते सादे ढंग से गणपति उत्सव मनाया गया।
आज गणपति पूजन उपरान्त मूर्ति विसर्जन करने के लिए दरिया माछीवाड़ा में ले जाया गया, वहां गणपति जी की भव्य मूर्ति को पानी में विसर्जित करते हुए अचानक पैर फिसलने से 3 युवक पानी गिर गए, जिनमें से 2 युवकों को तुरंत पानी से निकाल लिया गया, जबकि स्थानीय आजाद चौंक में चाय का काम करने वाले रुलदु राम का पुत्र नमन जिसकी आयु करीब 16 वर्ष है, करीब 3-4 घंटे तक नहीं मिला।
गोताखोरों द्वारा घंटों तक पानी के अंदर उसे ढूंढने पर उसका शव मिला। उक्त हादसे संबंधी जानकारी मिलते ही खन्ना पुलिस के ए.एस.आई. प्रकाश सिंह व ए.एस.आई. दर्शन सिंह ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरु कर दी।