Edited By Vatika,Updated: 22 Nov, 2025 01:24 PM

शनिवार को सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए नए रेट जारी हुए हैं
पंजाब डेस्कः शनिवार को सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए नए रेट जारी हुए हैं। शनिवार को जालंधर सराफा एसोसिएशन के अनुसार 24 कैरट सोने की कीमत 127,000 दर्ज की गई है जबकि शुक्रवार को 24 कैरट सोना 125,750 रिकार्ड हुआ हैं। वहीं 22 कैरेट सोना आज की तारीख में 118,110 है । बात करें चांदी की तो 23 k चांदी आज 123,830 दर्ज की गई है।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय कारकों के कारण सोने के दामों में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। हालांकि, देश में शादी का पीक सीजन शुरू होने से घरेलू मांग मजबूत है। इससे कीमतें फिर से 1.25 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंचने की संभावना है।
गोल्ड खरीदते समय क्या ध्यान रखें?
हमेशा BIS हॉलमार्क वाला सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें।
हॉलमार्क कोड अल्फ़ान्यूमेरिक होता है, जैसे: AZ4524
यह बताता है कि सोना कितने कैरेट का है और उसकी शुद्धता क्या है।