Punjab के 15 अफसर होंगे सम्मानित, नामों का हो गया ऐलान...यहां चेक करें अपना नाम

Edited By Kamini,Updated: 25 Jan, 2025 04:11 PM

15 officers of punjab will be honored

गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर पंजाब पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों के नामों की घोषणा की गई है।

पंजाब डेस्क : गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर पंजाब पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों के नामों की घोषणा की गई है। इस अवसर पर केंद्र की ओर से राष्ट्रपति पद से पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। पंजाब पुलिस के शानदार सेवाओं को मानता देते हुए भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने 76वें गणतंत्र दिवस की शाम को पंजाब के उन अधिकारियों/कर्मचारियों को नामों का ऐलान किया, जिन्हें राष्टपति मैडल (पीएमडीएस) और शानदार सेवा के लिए मैडल (एमएमएस) से सम्मानित किया जाएगा। अतिरिक्त डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (ADGP) इंटेलिजेंस आर.के. जायसवाल और ADGP एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) नीलाभ किशोर को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा।

इसी प्रकार, IPS अधिकारी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आईजीपी) लुधियाना रेंज धनप्रीत कौर और PPS अधिकारी एआईजी वित्तीय खुफिया इकाई तेजिंदरजीत सिंह उन 15 अधिकारियों/कर्मचारियों में शामिल हैं, जिन्हें विशिष्ट सेवा के लिए पदक के लिए चुना गया है। इसी प्रकार, विशिष्ट सेवा के लिए पदक प्राप्त करने वाले अन्य अधिकारी/कर्मचारी इंस्पेक्टर इंद्रदीप सिंह, इंस्पेक्टर अमरीक सिंह, इंस्पेक्टर जगरूप सिंह, इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह, एसआई बलबीर चंद, एसआई इकबाल सिंह, एसआई सतीश कुमार, एसआई बलवीर चंद, एसआई लखवीर सिंह, एसआई डिंपल कुमार, एसआई हरविंदर कुमार, एएसआई सुखबीर सिंह और एएसआई हरपाल सिंह शामिल हैं।

पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने इन अधिकारियों/कर्मचारियों की सेवाओं को मान्यता देने और पूरे पंजाब पुलिस बल का मनोबल बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के सम्मान पुलिस बल को अधिक समर्पण और जुनून के साथ काम करने के लिए प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जो कई सुरक्षा चुनौतियों का सामना कर रहे एक सीमावर्ती राज्य के लिए बहुत आवश्यक है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!