Edited By Urmila,Updated: 05 Feb, 2025 02:57 PM
बाजार में दस रुपये के नोटों की भारी कमी सार्वजनिक होने के बाद भी सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है।
अहमदगढ़: बाजार में दस रुपये के नोटों की भारी कमी सार्वजनिक होने के बाद भी सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। लगभग हर शहर में छोटे व्यापारियों और दुकानदारों को दस रुपये के नोटों की कमी के कारण भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग सभी बैंकों में दस रुपए के नोट उपलब्ध नहीं हैं, जबकि बैंक ग्राहकों द्वारा दस रुपए के नोटों की मांग अधिक की जा रही है। बताया गया है कि बैंकों में दस रुपये के सिक्के मिल रहे हैं, लेकिन कोई भी ग्राहक उन्हें स्वीकार नहीं कर रहा है, साथ ही सिक्के खरीदने-बेचने वाले लोग और दुकानदार भी उन्हें लेने में आनाकानी कर रहे हैं। यह भी पता चला है कि नये दस रुपये के नोट की प्रतियां काले बाजार में 4 से 6 सौ रुपये में बेची जा रही हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here