Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Apr, 2025 07:56 PM

पंजाब सरकार की तरफ से पुलिस विभाग में 10 अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशंसा चिन्ह (Commendation Disc) सम्मानित किया गया है।
पंजाब डैस्क : पंजाब सरकार की तरफ से पुलिस विभाग में 10 अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशंसा चिन्ह (Commendation Disc) सम्मानित किया गया है। पुलिस महानिदेशक कार्यालय की तरफ से एक पत्र जारी हुआ है, जिसमें विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों को उत्साह, निष्ठा और समर्पण के साथ निर्वहन करने हेतु प्रशंसा चिन्ह (Commendation Disc) से सम्मानित किया गया है। अतः जिन आफिसरों को यह सम्मान चिन्ह मिल रहा है, उनमें आई.पी.एस. संदीप कुमार गर्ग इंटैलीजैंस पंजाब, हरविंद्र सिंह विर्क ए.आई.जी., सुखबीर सिंह वहला डी.एस.पी. सहित कई अन्य अधिकारियों के नाम शामिल हैं। अतः सम्मानित होने वाले आफिसरों के नामों कि लिस्ट निम्न है।
