Edited By Vatika,Updated: 25 May, 2024 04:35 PM
अनाज मंडी घग्गा में नशे की हालत में पड़ा मिला जहां उसकी पहनी स्मार्ट घड़ी गायब थी।
समाना: पंजाब में (नशे) चिट्टे का प्रकोप जारी है। गत दिवस नशे के सेवन कारण घग्गा निवासी नव-युवक की मौत का मामला सामने आया है। नशे (चिट्टा) का टीका लगाने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो जाने के मामले में घग्गा पुलिस ने लवप्रीत सिंह निवासी गांव बरास व मेलो कौर निवासी गांव देदना के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मामले के जांच अधिकारी घग्गा पुलिस के एएसआई हरदीप सिंह विर्क ने बताया कि मृतक गुरदास वर्मा (22) के पिता दलजीत सिंह निवासी घग्गा द्वारा दर्ज करवाई शिकायत के अनुसार उसका बेटा गुरदास वर्मा नशे का आदी था। 23 मई को देर सांय वह गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेकने गया परंतु घर वापिस नहीं आया। खोजबीन उपरांत वह अनाज मंडी घग्गा में नशे की हालत में पड़ा मिला जहां उसकी पहनी स्मार्ट घड़ी गायव थी।
उसने बताया कि लवप्रीत सिंह ने उसकी स्मार्ट घड़ी मेलो कौर निवासी गांव देदना को बेचकर नशे का टीका खरीदा और अनाज मंडी में लाकर उसे लगा दिया जिसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई। गंभीर हालत में उपचार हेतु उसे पटियाला ले जाया गया जहां उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। अधिकारी के अनुसार घटनास्थल से सीरिंज सहित कुछ सामान बरामद कर पुलिस ने मृतक के पिता द्वारा दर्ज करवाए बयान के आधार पर आरोपी लवप्रीत सिंह व मेलो कौर के खिलाफ धारा 304 आईपीसी तहत मामला दर्ज कर आरोपी लवप्रीत सिंह को हिरासत में ले लिया गया। जबकि फरार मेलो कौर की तलाश की जा रही है। पोस्टमार्टम उपरांत मृतक का शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।