फिनो बैंक में जाली नंबर पर खाता खुलवा कर फिर हुई साइबर ठगी

Edited By swetha,Updated: 16 Jan, 2020 04:23 PM

fraud case

जाली मोबाइल नंबर पर फिनो बैंक में खाता खुलवा कर साइबर ठगी का एक और मामला सामने आया है।

पटियाला(बलजिन्द्र): जाली मोबाइल नंबर पर फिनो बैंक में खाता खुलवा कर साइबर ठगी का एक और मामला सामने आया है। इस बार इसका शिकार संदीप निवासी गांव कार्ला जिला इस्लामाबाद (महाराष्ट्र) सॢवस स्टेशन हैड क्वार्टर बी.एस.के. ब्रांच केयर 56 ए.पी.ओ. पटियाला हुआ। उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने सुरजीत बरोई पुत्र सब्यान बरोई निवासी गांव बामना नगर कक्कड़ दीप सिटी साऊथ-24 पैरागानस स्टेट वैस्ट बंगाल, दिनेश राय पुत्र शिवलाल राय निवासी गांव पहाड़पुर बनबान स्टेट झारखंड के खिलाफ 420 और 120-बी आई.पी.सी. के अंतर्गत केस दर्ज किया है।

संदीप ने पुलिस को बताया कि उक्त व्यक्तियों ने मिलीभगत करके संध्या पंडित पत्नी विश्वनाथ पंडित के नाम पर रजिस्टर मोबाइल इस्तेमाल करके फिनो बैंक में जाली खाता खुलवा कर उस के आई.सी. आई.सी.आई. खाते में से 10 हजार रुपए और एस.बी.आई. के खाते में से एक लाख रुपए ट्रांसफर करवा कर कुल उसके साथ 1 लाख 10 हजार की ठगी मारी। पुलिस ने पड़ताल करके उक्त व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू दी है। यहां यह वर्णनयोग्य है कि इससे पहले भी किसी और का मोबाइल नंबर देकर फिनो बैंक में खाता खुलवा कर साइबर ठगी मारी गई है। हालांकि पटियाला पुलिस की तरफ से एक बड़े गैंग का पर्दाफाश भी किया गया था, परन्तु इस के बावजूद भी इस तरह की ठगी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!