Edited By Kalash,Updated: 10 Aug, 2024 06:34 PM
बीती आधी रात के बाद आज सुबह तक 63.2 एम.एम. बारिश होने से 5 डिग्री तापमान में गिरावट आने से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली तो वहीं किसानों द्वारा धान को लगाए जाने वाले पानी में भी धरती के नीचे से ट्यूबवैलों द्वारा निकाले जा रहे पानी में...
नवांशहर (त्रिपाठी): बीती आधी रात के बाद आज सुबह तक 63.2 एम.एम. बारिश होने से 5 डिग्री तापमान में गिरावट आने से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली तो वहीं किसानों द्वारा धान को लगाए जाने वाले पानी में भी धरती के नीचे से ट्यूबवैलों द्वारा निकाले जा रहे पानी में कमी आने की संभावना है। सुबह हुई बारिश के चलते शहर के नीचे के क्षेत्रों में जल भराव देखने को मिला जिसके चलते लोगों को आने जाने में दिक्कतें हुईं हालांकि आज स्कूलों में छुट्टी होने के चलते बच्चों को जल भराव से निकलने से होने वाली दिक्कतों से बचाव रहा।
बता दें कि अगस्त महीने की 10 तारीख हो जाने के बाद भी नवांशहर में बरसात नहीं हो रही थी, परंतु बीती रात एक ही दिन में 63.2 एम.एम. पानी बरसने से लोगों को राहत मिली है। यहां वर्णनीय है कि प्रदेश में जून से सितम्बर अंत तक के समय को बरसात का समय माना जाता तथा इस दौरान औसतन जिले में 760 एम.एम. बारिश होती है परंतु इस बार औसत से कही कम बारिश हुई है।
हालांकि दिन में एक बार फिर से खिली धूप से उमस भरी गर्मी ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार आज न्यूनतम तापमान 27 तथा अधिकतम 34 डिग्री रहा हालांकि कम तापमान में भी 40 जैसी फीलिंग देखने को मिली। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार रविवार को भी बारिश होने की संभावना दर्शाई गई है।
जल भराव में नगर कौंसिल के प्रबंधों की खोली पोल
इस बार अधिक बरसात न होने से नगर कौंसिल द्वारा बरसात के मौसम में किए प्रबंधों की तैयारियों छिप कर रह गई थी परंतु बीती आधी रात के बाद आज सुबह तक हुई बारिश ने नगर कौंसिल के प्रबंधों की पोल को खोल कर रख दिया है। जहां कोठी रोड़, कमेटी घर बाजार, कुलाम रोड, चंडीगढ़ रोड पर एच.डी.एफ.सी. बैंक के नजदीक के स्थान इत्यादि में जल भराव देखने को मिला। इसी तरह से नवांशहर के रेलवे रोड तथा सलोह रोड की टूटी फूटी सड़कों में गहरे गड्डों में भरा पानी लोगों के लिए दिक्कतों का कारण बनता रहा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here