Edited By Kalash,Updated: 04 Nov, 2024 05:39 PM
सी.आई.ए. स्टाफ नवांशहर की पुलिस ने पिस्तौल तथा जिंदा कारतूस सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
नवांशहर (त्रिपाठी): सी.आई.ए. स्टाफ नवांशहर की पुलिस ने पिस्तौल तथा जिंदा कारतूस सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मामले संबंधी जानकारी देते हुए सी.आई.ए. विंग नवांशहर के इंचार्ज इंस्पेक्टर अवतार सिंह ने बताया कि ए.एस.आई. मोहन लाल की पुलिस पार्टी दौरान गश्त संदिग्ध लोगों तथा वाहनों की तलाश में सी.आई.ए. स्टाफ से बाईपास महालों से होते हुए गांव लंगड़ोआ की ओर जा रही थी तो कुलाम मोड़ से गांव चूहड़पुर साइड के मोड के नजदीक गांव की ओर से पैदल आ रहा एक युवक पुलिस पार्टी को देख कर घबरा गया तथा पीछे की ओर मुड़ने का प्रयास करने लगा।
उसे पुलिस कर्मचारियों की मदद से काबू करके जब उसकी तलाशी ली तो उससे एक देसी पिस्तौल मैगजीन लगा हुआ तथा एक जीवित कारतूस बरामद हुआ। इंस्पेक्टपर अवतार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना सिटी नवांशहर में आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले भी आर्म एक्ट सहित 2 अपराधिक मामले दर्ज है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here