Edited By Sunita sarangal,Updated: 08 Feb, 2022 09:51 AM

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के गिरफ्तार भांजे भूपिंद्र सिंह उर्फ हनी ने ‘कबूल’ किया है कि सीमावर्ती राज्य में बालू खनन से जुड़ी गतिविधियों.........
नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के गिरफ्तार भांजे भूपिंद्र सिंह उर्फ हनी ने ‘कबूल’ किया है कि सीमावर्ती राज्य में बालू खनन से जुड़ी गतिविधियों और अधिकारियों की नियुक्तियों अथवा तबादलों में मदद करने के एवज में उसे 10 करोड़ रुपए नकद प्राप्त हुए थे।
यह भी पढ़ें : चुनावों से पूर्व लुधियाना में भिड़े दो राजनीतिक गुट, चले ईंट-पत्थर, जानें क्या है मामला
प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) ने सोमवार को जारी एक बयान में यह दावा किया। केंद्रीय जांच एजैंसी ने पंजाब में कथित अवैध बालू खनन से जुड़ी धनशोधन जांच के सिलसिले में हनी को 3 फरवरी को गिरफ्तार किया था। जांच एजैंसी ने 18 जनवरी को हनी और अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी। इस दौरान हनी के ठिकाने से लगभग 7.9 करोड़ रुपए, जबकि उससे जुड़े संदीप कुमार नामक व्यक्ति के परिसर से लगभग 2 करोड़ रुपए जब्त किए गए थे। ई.डी. ने अपने बयान में कहा कि छापेमारी के दौरान उसने कुदरतदीप सिंह, भूपिंद्र सिंह (हनी), हनी के पिता संतोख सिंह और संदीप कुमार के बयान दर्ज किए तथा इन बयानों से यह ‘स्थापित’ हुआ है कि जब्त 10 करोड़ रुपए की राशि भूपिंद्र सिंह पुत्र संतोख सिंह की थी। बयान में दावा किया गया है, ‘‘भूपिंद्र सिंह ने कबूला है कि उसे बालू खनन से जुड़ी गतिविधियों और अधिकारियों की नियुक्तियों व तबादलों में मदद करने की एवज में जब्त की गई राशि मिली थी।’’
यह भी पढ़ें : इन मशहूर पंजाबी कलाकारों की भाजपा में हुई एंट्री
ई.डी. ने कहा कि हनी को कुछ दस्तावेजों के साथ 3 फरवरी को एजैंसी के समक्ष व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए सम्मन जारी किया गया था। जांच एजैंसी के मुताबिक हनी उपस्थित हुआ और उसने अपना बयान दिया। बयान में उसने अन्य बातों के साथ-साथ कहा कि वह खनन संबंधी गतिविधियों में शामिल है, लेकिन दोष साबित करने वाला डाटा सामने रखे जाने पर वह टालमटोल करने लगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here