Edited By Tania pathak,Updated: 03 Apr, 2021 03:07 PM

बीते दिनों किसान आंदोलन के अगुवा नेता राकेश टिकैत पर हुए हमले का असर पंजाब में देखने को मिल रहा है।
पंजाब: बीते दिनों किसान आंदोलन के अगुवा नेता राकेश टिकैत पर हुए हमले का असर पंजाब में देखने को मिल रहा है। मिली जानकारी अनुसार पंजाब के किसानों की तरफ से राकेश टिकैत पर हुए हमले के कारण पठानकोट-अमृतसर नेशनल हाइवे जाम कर दिया गया है। किसानों की तरफ से इस हमले की निंदा करते हुए यह कदम उठाया गया है। किसानों ने हमले की कड़ी निंदा कर रोष जताते हुए बीजेपी सरकार पर इस हमले के आरोप लगाए है।

जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिन राकेश टिकैत के काफिले पर राजस्थान में भीड़ ने हमला कर दिया था। एक रैली को संबोधित करने जा रहे टिकैत पर ततारपुर में भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया था, जिससे कार के शीशे तक टूट गए थे।