Edited By Mohit,Updated: 17 Oct, 2019 07:05 PM

गांव गिल के जसवंत सिंह संघा की सऊदी अरब में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
बाघापुराना (चटानी): गांव गिल के जसवंत सिंह संघा की सऊदी अरब में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। कानूनी उलझनों के कारण जसवंत सिंह की लाश अढ़ाई महीने वापिस पहुंची। कर्ज लेकर सऊदी अरब गए जसवंत सिंह की पत्नी मनजीत कौर अब ऐसी बेबसी से गुजर रही है कि उसे कर्ज के बोझ को हल्का करने के साथ-साथ 12 वर्षीय बच्चे का पालन-पोषण भी करना है।
मनजीत कौर जो कि गांव में मैडीकल प्रैक्टीशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. केवल खोटे, गुरमेल सिंह, माछीके, जसवीर सिंह मानूके, सुखदेव सिंह गुलाब सिंह वाला, डा. सुखविन्द्र सिंह सोनू, कुलदीप लधाई ने शोक जताते हुए कहा कि जत्थेबंदी उनके हरसंभव सहयोग के लिए वचनबद्ध है। जत्थेबंदी ने पंजाब सरकार से मांग की कि जसवंत सिंह की विधवा को कम से कम 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता या फिर सरकारी नौकरी दी जाए, ताकि वह अपने परिवार का पालन-पोषण कर सके।