Edited By Kalash,Updated: 13 Apr, 2025 06:33 PM

मोगा पुलिस द्वारा जिला अधीक्षक अजय गांधी के निर्देशों पर सरेआम बैठकर शराब पीने वाले व्यक्तियों के खिलाफ शिकंजा कसते गत रात कई जगह पर अचानक चैकिंग की तथा उनके अल्कोहल टैस्ट करने के बाद चालान काटे गए।
मोगा (आजाद): मोगा पुलिस द्वारा जिला अधीक्षक अजय गांधी के निर्देशों पर सरेआम बैठकर शराब पीने वाले व्यक्तियों के खिलाफ शिकंजा कसते गत रात कई जगह पर अचानक चैकिंग की तथा उनके अल्कोहल टैस्ट करने के बाद चालान काटे गए।
इस संबंध में जानकारी देते ट्रैफिक इंचार्ज हरविन्द्र सिंह मंड तथा पी.सी.आर. मोगा के इंचार्ज खेमचंद पराशर ने कहा कि मोगा पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ व्यक्ति सरेआम जी.टी. रोड पर बने ढाबों तथा होटलों के बाहर बैठकर शराब पीकर हुल्लड़बाजी करते हैं, जिससे अमन कानून भंग होने का खतरा बना रहता है तथा कई जगह शराब पीकर लड़ाई-झगड़ा भी होता है।
उन्होंने कहा कि सरेआम शराब पीने वालों के 5-5 हजार रुपए के चालान काटे गए। उन्होंने कहा कि शराब पीने की कोई मनाही नहीं, लेकिन सरेआम शराब पीनी सरकारी आदेशों की उल्लंघना है, जिसको मोगा पुलिस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि यह मुहिम जारी रहेगी। उन्होंने लोगों को बेनती की कि वह पुलिस प्रशासन को सहयोग दें, ताकि अमन कानून बना रह सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here