शताब्दी एक्सप्रेस में छूटा महिला का कीमती सामान, फिर हुआ कुछ ऐसा कि...

Edited By Kalash,Updated: 04 Sep, 2024 05:32 PM

woman left her valuables in shatabdi express

अमृतसर से नई दिल्ली की जा रही ट्रेन नंबर 12014 शताब्दी एक्सप्रेस में महिला यात्री का लैपॅटाप व अन्य छूट गया और वह ट्रेन से उतर कर अपने गतंव्य स्थान की तरफ चली गई।

लुधियाना (गौतम): अमृतसर से नई दिल्ली की जा रही ट्रेन नंबर 12014 शताब्दी एक्सप्रेस में महिला यात्री का लैपॅटाप व अन्य छूट गया और वह ट्रेन से उतर कर अपने गतंव्य स्थान की तरफ चली गई। इस दौरान ट्रेन में डयूटी दे रहे अमृतसर हैड ऑफिस में तैनात टिकट चैकर अनंत कुमार को डयूटी के दौरान सी-7 कोच की सीट नंबर 45 पर लैपॅटाप व अन्य सामान मिला। इस पर उन्होंने टिकट नंबर से हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन से महिला यात्री का मोबाइल नंबर पता कर उसे सूचित किया। 

PunjabKesari

इस पर महिला यात्री ने बताया कि वह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जल्दबाजी में उतर गई और अपना सामान सीट पर ही भूल ग। टिकट चैकर अनंत कुमार ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के स्टेशन सुपरीटेंडेंट राकेश शर्मा की मौजूदगी में अन्य स्टॉफ के साथ महिला यात्री को सामान वापस किया। इस पर महिला यात्री ने फिरोजपुर मंडल के इन अधिकारियों को धन्यवाद किया। फिरोजपुर डिवीजन के सीनियर कर्मिशयल मैनेजर परमदीप सिंह सैनी ने शताब्दी एक्सप्रेस के स्टॉफ की इस इमानदारी के लिए सराहना करते हुए उन्हें प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!