महानगर में अब नहीं आएगी ट्रैफिक समस्या, नगर निगम अफसरों ने दी ये जानकारी

Edited By Urmila,Updated: 13 Mar, 2024 01:20 PM

there will be no more traffic problems in the city

महानगर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम द्वारा टेक्नोलॉजी का सहारा लिया जाएगा,

लुधियाना (हितेश) : महानगर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम द्वारा टेक्नोलॉजी का सहारा लिया जाएगा, जिसके तहत तहत सेंसर बेस्ड ट्रैफिक सिग्नल लगाने का फैसला किया गया है। इस योजना की शुरूआत मंगलवार को विधायक गुरप्रीत गोगी द्वारा पक्खोवाल रोड पर हीरो बेकरी चौक के प्वाइंट से की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर निगम अफसरों ने बताया कि सेंसर बेस्ड ट्रैफिक सिग्नल लगाने के लिए शहर के 42 प्वाइंट चुने गए हैं। जहां सेंसर की मदद से ज्यादा वाहनों की आवाजाही वाली सड़क की तरफ ज्यादा समय ग्रीन सिग्नल रहेगा। इससे ट्रैफिक जाम के साथ प्रदूषण की समस्या का समाधान होने का दावा भी नगर निगम अफसरों द्वारा किया गया है।

यह भी पढ़ें:  "15 मार्च को आने वाला है...", Moosewala के पिता ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से होगा लिंक, 8 घंटे का  दिया गया है पावर बैकअप 

सेंसर बेस्ड ट्रैफिक सिग्नल का लिंक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से होगा, जिसकी वर्किंग पर पुलिस भी नजर रख सकती है और इमरजेंसी के दौरान एप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है जबकि बिजली की सप्लाई बंद रहने के दौरान आने वाली समस्या से निपटने के लिए बैटरी की मदद से 8 घंटे का पावर बैकअप दिया गया। नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम में से खर्च होगा फंड, 5 साल तक कंपनी करेगी मेंटीनेंस सेंसर बेस्ड ट्रैफिक सिग्नल लगाने पर केंद्र सरकार द्वारा नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत जारी खर्च फंड होगा। जिस प्रोजेक्ट के लिए नियुक्त की गई कंपनी द्वारा ही 5 साल तक मेंटेनेंस की जाएगी। जिस पर 7.48 करोड की लागत आने की बात नगर निगम अफसरों ने कही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!