चोरी हुआ आक्सीजन से भरा टैपों बरामद, आरोपी महिला काबू

Edited By Kalash,Updated: 13 Mar, 2023 11:48 AM

stolen oxygen filled tempo recovered accused woman arrested

धूरी एरिया में आक्सीजन सिलैंडरों से भरा एक टैंपो चोरी हो गया जिसे लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी

खन्ना : धूरी एरिया में आक्सीजन सिलैंडरों से भरा एक टैंपो चोरी हो गया जिसे लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस टीम को उस समय सफलता हासिल हुई जब पुलिस जिला खन्ना के अधीन आते थाना मलौद पुलिस ने उक्त चोरी किए आक्सीजन से भरे टैपों को बरामद कर आरोपी महिला को भी गिरफ्तार किया है।

जानकारी देते हुए थाना मलौद के एडिशनल एस.एच.ओ. तरविंदर कुमार बेदी ने बताया कि आक्सीजन सिलैंडरों से भरा टैपों जिसे धूरी इलाके से चोरी किया गया था, को लेकर पुलिस ने राजिंदर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह वासी हैदर नगर, मालेरकोटला के बयानों पर आरोपियों अमरीक राम पुत्र हंसराज वासी माडल टाऊन रामगढ़ सरदारां, विजय पुत्र दर्शन राम वासी न्यू माडल टाऊन रामगढ़ सरदारां तथा गीता लवप्रीत कौर पत्नी लखबीर सिंह वासी धौल कलां मलौद के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

बेदी अनुसार थाना मलौद की पुलिस टीम सुआ पुली पंधेरखेड़ी मौजूद थी तो खास मुखबिर से सूचना मिली कि अमरीक राम, विजय जोकि चोरी के माल की खरीद-फरोख्त करते हैं, की ओर से आक्सीजन के सिलैंडरों से भरे चोरी किए टैपों को गांव धौल कलां में गीता लवप्रीत कौर के घर पर छुपाकर रखा हुआ है। पुलिस ने दबिश देते हुए उक्त के घर मौके पर पहुंचकर वहां से चोरी किया गया आक्सीजन सिलैंडरों से भरा टैपों बरामद कर लिया और आरोपी महिला लवप्रीत कौर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!