Edited By Vatika,Updated: 20 May, 2020 04:16 PM

खन्ना सी.आई.ए. पुलिस ने 22 अप्रैल को एक नकली शराब की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते भारी मात्रा में नकली शराब बरामद की।
खन्ना (विपन): खन्ना सी.आई.ए. पुलिस ने 22 अप्रैल को एक नकली शराब की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते भारी मात्रा में नकली शराब बरामद की। इस मामले में बुधवार को एक सीनियर कांग्रेसी नेता को गिरफ़्तार किया गया है। इस कांग्रेसी नेता को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां उसका रिमांड लिया जा सकता है। उक्त कांग्रेसी नेता के सीनियर कांग्रेसी नेताओं के साथ गहरे संबंध बताए जा रहे हैं।
आरोपी नेता ने लोगों की जान को खतरे में डाल कर पहले तो अवैध शराब फैक्ट्री में से सस्ती शराब ख़रीदी और फिर इसे महंगे दाम पर बेच दिया। बता दें कि इससे पहले पुलिस ने नकली शराब की फैक्ट्री में से समान ज़ब्त करने के साथ ग्राहक और मालिक को गिरफ़्तार किया था। पुलिस को फैक्ट्री में से नकली शराब की 450 पेटियां बरामद हुई थीं और फैक्ट्री में रोज़मर्रा की 1000 पेटी नकली शराब बनाई जाती थी।