नशीले पदार्थों की खेप समेत 5 गिरफ्तार

Edited By bharti,Updated: 09 Sep, 2018 03:27 PM

5 arrested including narcotics consignment

एस.एस.पी. ध्रुव दहिया के नेतृत्व में समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ शुरू की मुहिम के अंतर्गत पुलिस ने 5 व्यक्तियों ...

खन्ना (कमल): एस.एस.पी. ध्रुव दहिया के नेतृत्व में समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ शुरू की मुहिम के अंतर्गत पुलिस ने 5 व्यक्तियों को 4.5 किलो ग्राम अफीम, 15 किलो भुक्की, 5 ग्राम स्मैक, 200 नशीली गोलियां समेत काबू करने का दावा किया है। आज पत्रकारों से बातचीत करते जिला पुलिस प्रमुख ध्रुव दहिया ने बताया कि नशों की तस्करी करने वालों और समाज विरोधी तत्वों को काबू करने के लिए शुरू की गई मुहिम के दौरान खन्ना पुलिस को उस समय सफलता हासिल हुई जब एस.पी. (आई.) जसवीर सिंह के  नेतृत्व में डी.एस.पी. (आई) खन्ना जगविन्द्र सिंह चीमा, डी.एस.पी. समराला हरसिमरत सिंह शेतरा, थाना समराला के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर मनजीत सिंह, सहायक थानेदार तरविन्द्र कुमार, सहायक थानेदार लाभ सिंह इंचार्ज नार्कोटिक सैल खन्ना समेत पुलिस पार्टी ने गांव बरधालां में नाकाबंदी के दौरान एक कार आई-20 नंबर पी.बी.-46-आर-3166 जो खन्ना से समराला साइड को जा रही थी, जिसके चालक ने पुलिस नाकाबंदी देखकर कार को भगाने की कोशिश की तो नाका पार्टी ने शक की बिनाह पर कार को रोक कर चैक करने पर कार चालक हरजीत सिंह उर्फ  जीत पुत्र दयाल सिंह और गुरविन्द्र सिंह पुत्र सुखवंत सिंह वासी गांव बूड़चन्द थाना कच्चा-पक्का तरनतारन की तलाशी ली गई। इस दौरान कार चालक हरजीत सिंह उर्फ जीत की चालक सीट के नीचे से 2 किलो और गुरविन्द्र सिंह के कमर के साथ बंधी हुई 2 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद हुई। 

इसी दौरान इंस्पैक्टर मनजीत सिंह, ए.एस.आई. लाभ सिंह इंचार्ज नार्कोटिक सैल खन्ना, पुलिस चौकी हेडों के इंचार्ज सहायक थानेदार बलवंत सिंह की पुलिस पार्टी जब गश्त दौरान हेडों से गाव मल्लमाजरा की ओर जा रही थी तो रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक एक व्यक्ति विनोद कुमार पुत्र प्रसू राम निवासी बिसिया थाना चुतौली जिला बारानसी के कंधों में डाले बैग की जब तलाशी ली तो उसमें से 15 किलो भुक्की बरामद हुई।
PunjabKesari
उन्होंने आगे बताया कि इस तरह सी.आई.ए. स्टाफ खन्ना के इंचार्ज इंस्पैक्टर बलजिन्द्र सिंह के सहायक थानेदार कर्मजीत सिंह की पुलिस पार्टी की तरफ से गश्त के दौरान अमलोह रोड पर सब्जी मंडी के पिछली तरफ मोड़ पर 2 व्यक्तियों इन्द्र लाल पुत्र सरदारी लाल निवासी न्यू माडल टाऊन और सुनील कुमार उर्फ दीपू पुत्र अमृत लाल निवासी अमलोह रोड खन्ना की तलाशी लेने पर इन्द्र लाल के सिर पर बंधे परने में से 5 ग्राम स्मैक और सुनील कुमार के परने में लपेटी 200 नशीली गोलियां बरामद हुईं। उन्होंने बताया कि तीनों ही मामलों में काबू किए कथित आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!