जाली करंसी तैयार करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

Edited By Kalash,Updated: 16 Mar, 2023 01:02 PM

4 members of gang preparing fake currency arrested

समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ चलाई मुहिम में सफलता प्राप्त करते हुए जाली करंसी तैयार करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को जाली करंसी सहित गिरफ्तार किया है

खन्ना : पुलिस जिला खन्ना ने एस.एस.पी. अमनीत कौंडल खन्ना के नेतृत्व में समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ चलाई मुहिम में सफलता प्राप्त करते हुए जाली करंसी तैयार करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को जाली करंसी सहित गिरफ्तार किया है। प्रैस कान्फ़्रेंस दौरान खुलासा करते हुए एस.एस.पी. कौंडल ने बताया कि एस.पी. डा. प्रज्ञा जैन के नेतृत्व में डी.एस.पी. डी. जशनदीप सिंह गिल खन्ना, इंचार्ज सी.आई.ए. स्टाफ खन्ना इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह, एस.एच.ओ. सिटी-2 इंस्पेक्टर नच्छतर सिंह और इंचार्ज एंटी नारकोटिक सैल खन्ना एस.आई. जगजीवन राम के नेतृत्व में मुखबिर खास की सूचना पर 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनसे 1 लाख 19 हजार 500 रुपए की जाली करंसी और एक गाड़ी बरामद की है।

उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले एस.आई. जगतार सिंह समेत पुलिस पार्टी नाकाबंदी दौरान अमलोह रोड चौक खन्ना में मौजूद थे तो मुखबिर खास ने सूचना दी कि निरपाल सिंह उर्फ हैपी पुत्र छिन्दर सिंह निवासी घुंगराली राजपूतां थाना सदर खन्ना जिला लुधियाना, नरेश कुमार उर्फ राज पुत्र सुल्तान सिंह निवासी पतनपुरी थाना निक्कदू जिला करनाल (हरियाणा), कुलदीप पुत्र नानू राम निवासी सिजोली थाना बापोली जिला पानीपत (हरियाणा) और रवि पुत्र नानू निवासी सिजोली थाना बापोली जिला पानीपत (हरियाणा) जाली भारतीय करंसी नोट तैयार करके आगे सप्लाई करते हैं, जो जाली भारतीय करंसी नोटों समेत मिलिट्री ग्राऊंड के पास स्विफट गाड़ी में बैठे हैं। आरोपियों को काबू कर मुकद्दमा थाना सिटी-2 खन्ना में दर्ज किया है।

आरोपियों से पूछताछ पर यह बात सामने आई कि वे उत्तर प्रदेश से जाली भारतीय करंसी लाकर आगे सप्लाई करते थे, जो जाली करंसी भोले-भाले लोगों में चला देते थे और मार्कीट में बेचते थे। आरोपियों का पुलिस रिमांड हासिल करके पूछताछ की जा रही है, जिनसे और बड़े खुलासे होने की संभावना है। एस.एस.पी. अमनीत कौंडल ने खन्ना पुलिस की ओर से आम पब्लिक से अपील की कि वह जाली नोटों प्रति सचेत रहें और यदि उन्हें ऐसी करंसी का नोट मिलता है तो पुलिस और अपने नजदीकी बैंक को तुरंत सूचित करें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Lucknow Super Giants

99/2

11.1

Delhi Capitals

Lucknow Super Giants are 99 for 2 with 8.5 overs left

RR 8.92
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!