J&K : उमर सरकार के खिलाफ उठने लगे बगावत के सुर, अपने ही सांसद ने खोला मोर्चा

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 22 Dec, 2024 10:07 PM

j k omar abdullah s own mp opens front against the government

जम्मू कश्मीर में उमर अब्दुल्ला सरकार के खिलाफ उनके अपने ही सांसद द्वारा बगावत किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर से नैकां के सांसद Ruhullah Mehdi ने अपने ही सी.एम. को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है, जिसके चलते वह कल उमर...

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में उमर अब्दुल्ला सरकार के खिलाफ उनके अपने ही सांसद द्वारा बगावत किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर से नैकां के सांसद Ruhullah Mehdi ने अपने ही सी.एम. को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है, जिसके चलते वह कल उमर अब्दुल्ला के घर के बाहर रोष प्रदर्शन करेंगे। 

इस संबंधी Ruhullah Mehdi ने एक टवीट जारी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ''आज वह दिन है, जब मैंने आरक्षण नीति पर तर्कसंगत दृष्टिकोण रखने वालों के साथ खड़े होने का संकल्प लिया था। मैंने एक चिंतित नागरिक द्वारा X (Twitter) पर किए गए पोस्ट का उत्तर देते हुए सभी से यह आग्रह किया था कि वे 22 दिसंबर तक इंतजार करें, ताकि चुनी हुई सरकार को इस मुद्दे को सुलझाने का समय मिले। मैंने यह भी कहा था कि अगर इस दिन तक मामला हल नहीं होता है, तो मैं आपके साथ मुख्यमंत्री के आवास या कार्यालय के बाहर विरोध में शामिल हो जाऊँगा। 22 दिसंबर आज रात खत्म हो रहा है। पिछले एक महीने में, मैंने उप-समिति के गठन पर विभिन्न प्रतिक्रियाएँ देखी हैं। जिन लोगों का मानना ​​है कि इस मुद्दे का समाधान संतोषजनक ढंग से नहीं किया गया है, मैं उनके साथ खड़ा हूँ। कल, मैं शांतिपूर्ण और गरिमापूर्ण तरीके से सरकार से इस मुद्दे पर उत्तर माँगने के लिए लोगों के साथ जुड़ूँगा। जो लोग इस मुद्दे का राजनीतिक लाभ के लिए शोषण करना चाहते हैं, मैं आपको कल सामने आने और रचनात्मक बयानबाजी से दूर रहने का स्वागत करता हूँ। अपनी ईमानदारी को वहीं दिखाइए जहाँ यह सबसे ज्यादा मायने रखता है—सड़क पर।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!