Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 May, 2025 11:30 PM

बुधवार को नियंत्रण रेखा (LoC) पर पूंछ सेक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया।
पूंछ : बुधवार को नियंत्रण रेखा (LoC) पर पूंछ सेक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। रक्षा प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी को बताया कि शहीद जवान पूंछ सेक्टर में तैनात था और पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में वीरगति को प्राप्त हुआ। प्रवक्ता ने कहा, “उन्होंने कर्तव्य की राह में अपने प्राणों की आहुति दी।” इस बीच, जिले में जारी गोलाबारी के दौरान अन्य हताहतों और घायलों की भी खबरें सामने आ रही हैं। शहीद हुए जवान की पहचान दिनेश कुमार के रूप में हुई है।
