शनि सुखधाम में धूमधाम से मनाई गई शनि जयंती, श्री अभिजय चोपड़ा ने करवाई पूजन की शुरूआत

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 Jun, 2024 05:24 PM

shani jayanti was celebrated with great pomp in shani sukhdham

जालंधर के पठानकोट रोड पर गांव रायपुर रसूलपुर में स्थित शनि सुखधाम में शनि जयंती महोत्सव बड़ी श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया गया।

 19 परिवारों ने करवाया कालसर्प दोष का पूजन

जालंधर: जालंधर के पठानकोट रोड पर गांव रायपुर रसूलपुर में स्थित शनि सुखधाम में शनि जयंती महोत्सव बड़ी श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान पंजाब केसरी समूह के निदेशक श्री अभिजय चोपड़ा ने गणेश पूजन, सर्वोभद्र पूजन, चौंसठ योगिनी पूजन, वास्तु पूजन, नवग्रह पूजन और कलश पूजन  के साथ देवताओं का आह्वान करके पूजन की शुरूआत करवाई। पं. दिनेश शास्त्री और उनकी टीम ने शास्त्रीय विधि विधान से उक्त वेदियों का निर्माण किया था और इन्ही वेदियों के जरिए देवताओं का आह्वान किया गया। इसके पश्चात जालंधर और इसके आसपास के इलाकों से आए 19 परिवारों ने हनुमंत कालसर्प दोष का पूजन करवाया। यह पूजन सुबह 10.30 से लेकर दोपहर 3.30 बजे तक चलता रहा। 3.30 से लेकर 5.30 बजे तक करण भैय्या व सुजल भैय्या और निक्की बहन ने शनि देव का कीर्तन किया। इसके पश्चात शाम 6 बजे पूर्णाहुति अर्पित की गई और शनि देव के वैदिक मंत्रों से हवन किया गया। शाम 7 बजे शनि देव की शिला का दूध, दही, मक्खन, शहद, चीनी के साथ महाभिषेक किया गया। इस महाभिषेक में श्री अभिजय चोपड़ा के अलावा श्री अरविंद अबरोल के अलावा जतिन शूर ने भी शनिदेव की शिला का आमरस के साथ पुष्पाभिषेक भी किया और महाआरती में भी भाग लिया। इस दौरान मंदिर के संस्थापक मुरली मनोहर, ध्रुव वधवा व प्रीति वधवा ने भी शास्त्रीय विधि विधान के साथ पूजन में भाग लिया।

इस दौरान अजीत कुमार, अरुण शर्मा, करण कौसल, तरुण कौशल, रूपाली जैन, दविंद्र सिंह शैंकी के अलावा लुधियाना से आए जतिंद्र कुमार, राम लाल, शाम लाल, प्रेम कुमार, समीर कुमार, ओमांशी, रचना देवी, विजय बत्रा व इंगलैंड से आए जसबीर ने कालसर्प दोष का पूजन करवाया। 

इस दौरान अमरजीत अमरी, मंजू अग्रवाल, नीरू अग्रवाल, पूजा, मनीष शर्मा, सुनीता, सर्बजीत, अश्विनी छाबड़ा, देसराज, अनमोल, प्रवीन और गुरप्रताप सिंह, नितिन शर्मा, राजिंद्र मल्होत्रा, दुर्गा बिष्ट, परीक्षित वधवा, हैप्पी दीवान, सुनील सैनी, संजीव ओबराय, राजकुमार गुंबर, अश्विनी सपरा, रश्मि सपरा, दीपक चुघ, रिचा चुघ, अभिनव चुघ, ज्योति अरोड़ा, आसु अरोड़ा व राजेश कुमार ने कार्यक्रम के आयोजन में विशेष भूमिका निभाई। 
 

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!