शनि सुखधाम में सरपंच व पंचों को किया गया सम्मानित

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 Oct, 2024 09:25 PM

sarpanch and panchs were honored in shani sukhdham

जालंधर-पठानकोट रोड पर गांव रायपुर रसूलपुर में स्थित शनि सुखधाम में मनाए गए दशहरे के पर्व में सहयोग देने वाली सरपंच कुलविंद्र कौर और गांव के 9 पंचों को सम्मानित किया गया।

जालंधर : जालंधर-पठानकोट रोड पर गांव रायपुर रसूलपुर में स्थित शनि सुखधाम में मनाए गए दशहरे के पर्व में सहयोग देने वाली सरपंच कुलविंद्र कौर और गांव के 9 पंचों को सम्मानित किया गया। 

धाम के संस्थापक मुरली मनोहर ने बताया कि शनि सुखधाम में पहली बार दशहरे का पर्व भव्य तौर पर मनाया गया, इसमें मंदिर के इर्द-गिर्द के गांव वासियों और पंचायतों का भी विशेष सहयोग रहा। इसी कारण इनका आभार व्यक्त करने के लिए ही मंदिर में इन्हें सम्मानित करने के लिए विशेष समारोह किया गया। मंदिर में पधारे सरपंच कुलविंद्र कौर के अलावा पंच केवलजीत कौर, मनप्रीत कौर, सुनीता रानी, परमजीत कौर, मथुरा दास सोढी, सोहन सिंह, जसविंद्र कौर, अजमेर सिंह और गुरदेव लाल की तरफ से पहले पं. दिनेश शास्त्री ने पूजन किया और इसके बाद सरपंचों को दोशाला देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान लंगर की व्यवस्था भी चलती रही। 

इस दौरान मंदिर प्रबंधन की तरफ से नवदीप, सुशील सैनी, विजय गुलाटी, भानु प्रताप, संगीता सैनी, रजनी पांडे, राम दयाल, हरबंस कौर और देसराज ने पूरे कार्यक्रम के आयोजन में विशेष योगदान दिया।

और ये भी पढ़े

     

    Related Story

      Trending Topics

      Afghanistan

      134/10

      20.0

      India

      181/8

      20.0

      India win by 47 runs

      RR 6.70
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!