हिन्दू रक्षा मंच द्वारा पहलगाम में इस्लामिक आतंकियों द्वारा हिंदू नरसंहार के विरोध में रोष प्रदर्शन

Edited By Harman Kaur,Updated: 25 Apr, 2025 01:47 PM

protest by hindu raksha manch against the massacre of hindus

हिंदू रक्षा मंच, जालंधर द्वारा संत समाज की अध्यक्षता में कंपनी बाग श्री राम चौंक में  25 अप्रैल 2025 दिन शुक्रवार को प्रातः 10 बजे पाकिस्तान एवं आतंकवाद का पुतला फूंककर रोष प्रदर्शन किया गया। सभी धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक संस्थाओं ने इस रोष...

नेशनल डेस्क: हिंदू रक्षा मंच, जालंधर द्वारा संत समाज की अध्यक्षता में कंपनी बाग श्री राम चौंक में  25 अप्रैल 2025 दिन शुक्रवार को प्रातः 10 बजे पाकिस्तान एवं आतंकवाद का पुतला फूंककर रोष प्रदर्शन किया गया। सभी धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक संस्थाओं ने इस रोष प्रदर्शन में सहभाग किया। समस्त समाज ने राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं इस्लामिक आतंकवाद के विरुद्ध अपनी प्रतिबद्धता के संकल्प को दोहराया।
PunjabKesari
हिंदू रक्षा मंच जालंधर द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा निर्दोष 28 हिन्दू पर्यटकों की जानलेवा हमले के विरोध में रोष स्वरूप धरना प्रदर्शन किया गया। सभी सामाजिक, धार्मिक एवं व्यापारिक संगठनों ने जबरदस्त नारेबाजी की और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। सभी ने इस नरसंहार की निंदा की और इसमें शामिल दहशतगर्दों पर सख्त कार्यवाही की मांग की। इस अवसर पर हिंदू रक्षा मंच, जालंधर द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर मृतकों को श्रद्धांजली देते हुए कहा कि ऐसे पाकिस्तान प्रेरित दहशतगर्दों द्वारा निहत्थे हिंदू पर्यटकों के कपड़े उतारकर उनकी पहचान हिंदू होने पर सिर पर गोलियां मारी गई।

हिन्दू समाज अपने ही देश में सुरक्षित नहीं है। पाकिस्तान प्रायोजित इस्लामिक आतंकवाद एक बर्बरतापूर्ण कट्टर मानसिकता है जो हमारे देश के शांतिमय वातावरण को बिगाड़ना चाहती। यही इस्लामिक जिहाद पिछले 1400 वर्षों से भारत के ख़िलाफ़ षड्यंत्र कर रहा है, जिससे सम्पूर्ण भारतीय समाज सतत संघर्ष करता आ रहा है। इसी कट्टर मानसिकता के कारण भारत देश का कई बार विभाजन हुआ और विभाजित हुए हिस्सों में भी हिन्दू सुरक्षित नहीं है। इस कट्टर, आततायी एवं मजहबी उन्माद वाली मानसिकता को हमारा देश अब बिल्कुल स्वीकार नहीं कर सकता।

अब समय आ गया है कि केंद्र सरकार पाकिस्तान को सबक सिखाकर पाकिस्तान को चार भागों में खंडित करे। हिंदू रक्षा मंच व संत समाज ने कहा कि इस संकट की घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़े है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुआ हमला न केवल निर्दोष हिंदू पर्यटकों पर हमला है, बल्कि यह मानवता पर भी हमला है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी भारतीय सेना और भारत सरकार के नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास है और केंद्र सरकार ने जो पांच निर्णय लिए हैं। हम उसका समर्थन करते हैं। हिंदू रक्षा मंच ने कहा कि जो हमले में शामिल हैं या हमलावरों को तैयार कर हिंदुस्तान में भेजते है उन सभी पर कड़ी कार्यवाही हो। मंच ने कड़े शब्दों में बेकसूर हिंदू लोगों की हत्या की निंदा की और पाकिस्तान का पुतला फूंका और कहा कि पूरा भारत एकजुट होकर देश का माहौल ख़राब करने वाली पाकिस्तान परस्त ताकतों के खिलाफ खड़ा है।
PunjabKesari
इस मौके पर सोडल मंदिर, यंग एडवोकेट क्लब, अम्बेडकर क्रांति मंच, भगत सिंह विवेकानंद मंच, विश्व हिन्दू परिषद्, माँ भारती सेवा संघ, मानव संस्कार नशा मुक्त संगठन, उपकार राम लीला क्लब बस्ती गुजा, फ्रेंड्स वेलफेयर सोसाइटी, शिव कला मंच, सेवा भारती, सहकार भारती, हिन्द क्रांति दल, एक ज्योत वेलफेयर सोसाइटी, राधा कृष्ण सोसाइटी, एस बी टी मॉडल स्कूल थापरा बगीची, धर्मशाला मंदिर कमेटी, शिव मंदिर भगत खुई, पहाड़ी मंदिर, पंजाब मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव एसोसिएशन, भगवान मंदिर कमेटी, लक्ष्मी नारायण मंदिर, वल्मीकि उत्सव कमेटी, किला नवयुग सभा, सबरस मंदिर, आदि अन्य संस्थाओं ने हिस्सा लिया।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!