Edited By Vatika,Updated: 03 Jun, 2023 01:49 PM

इसको लेकर एक पत्र भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने स्कूल के नुक्सान में जाने का जिक्र किया है।
जालंधर: अर्बन एस्टेट स्थित एक प्राइवेट स्कूल के टीचरों ने स्कूल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दरअसल, स्कूल के बाहर धरना लगाकर बैठे टीचरों का कहना है कि चेयरमैन मेजर रॉय ने टीचरों का इंक्रीमेंट रोक दिया है, जिसको लेकर उन्होंने स्कूल के बाहर धरना लग दिया। वहीं टीचर्स द्वारा स्कूल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है।
गुस्साएं अध्यापकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधक ने इसको लेकर एक पत्र भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने स्कूल के नुक्सान में जाने का जिक्र किया है। धरने पर बैठे स्कूल टीचरों का कहना है कि स्कूल प्रशासन ने 7 टीचरों को सस्पेंड कर दिया है, जिसमें 2 नॉन टीचर शामिल है। टीचरों का आरोप है कि अगर हर साल बच्चों की फीस में बढ़ोतरी की जा सकती है तो हमारी सैलरी देने के लिए पैसे नहीं। फिलहाल टीचर्स द्वारा मैनेजिंग डायरेक्टर के घर के बाहर धरना लगाया गया है और स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है।