इनोकिड्स में अभिभावकों के साथ इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित

Edited By Bhupinder Ratta,Updated: 21 Jan, 2020 08:57 AM

induction program organized with parents in innokids school

इनोसैंट हार्ट्स के पांचों स्कूलों के इनोकिड्स (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारा, कैंट जंडियाला रोड, रॉयल वर्ल्ड व कपूरथला रोड) में वर्ष 2020-21 के लिए नर्सरी में.....

जालंधर(रत्ता): इनोसैंट हार्ट्स के पांचों स्कूलों के इनोकिड्स (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारा, कैंट जंडियाला रोड, रॉयल वर्ल्ड व कपूरथला रोड) में वर्ष 2020-21 के लिए नर्सरी में दाखिला पाने वाले बच्चों के अभिभावकों व स्कूल प्रबंधन सदस्यों के बीच इंडक्शन प्रोग्राम करवाया गया।

इस प्रोग्राम में सबसे पहले मैडम बनदीप कौर ने अभिभावकों को स्कूल के नियमों से अवगत करवाया तथा साइकोलॉजिस्ट हिमानी ने बच्चों के मनोविज्ञान संबंधी लैक्चर देते हुए बच्चों की मनोवृत्ति समझने संबंधी समझाया। एग्जीक्यूटिव डायरैक्टर ऑफ स्कूल्स शैली बौरी व कल्चरल हैड एंड मोटीवेशनल स्पीकर शर्मिला नाकरा ने बच्चों के पालन-पोषण, स्वभाव, स्वास्थ्य तथा उनके सम्पूर्ण विकास हेतु महत्वपूर्ण टिप्स दिए।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!