परमात्मा एक है उसे पाने के रास्ते अनेक हैं : वी. शर्मा

Edited By swetha,Updated: 11 Dec, 2019 10:28 AM

god is one there are many ways to get it

नौहरियां मंदिर स्थित श्री राम लल्ला मंदिर में एक शाम प्रभु के नाम साई भजन संध्या करवाई गई। कार्यक्रम का आरंभ देव पूजनोपरांत श्री साई स्तुति से किया गया। इस दौरान समूह आयोजकों ने पूजन में हिस्सा लिया।

जालंधर(शास्त्री): नौहरियां मंदिर स्थित श्री राम लल्ला मंदिर में एक शाम प्रभु के नाम साई भजन संध्या करवाई गई। कार्यक्रम का आरंभ देव पूजनोपरांत श्री साई स्तुति से किया गया। इस दौरान समूह आयोजकों ने पूजन में हिस्सा लिया। डा. राजकुमार शर्मा ने आए हुए गण्यमान्यों का स्वागत किया तथा मंदिर से धार्मिक, सामाजिक गतिविधियों बारे सभी को जानकारी दी। 

महंत सम्पति देवी ने सभी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि परमात्मा आस्था के चाहवान होते हैं, आडम्बर प्रिय नहीं। अत: हमें आस्था भाव रखते हुए प्रभु भक्ति करनी चाहिए। इस दौरान मुख्य मेहमान के तौर पर श्री विजय कुमार चोपड़ा उपस्थित थे। इस दौरान श्री रामनवमी उत्सव कमेटी के महासचिव अवनीश अरोड़ा, पिं्रस अशोक ग्रोवर तथा मट्टू शर्मा भी विशेष तौर पर उपस्थित थे। भजन गायक प्रमोद मेढी, साई भजन सम्राट एंड पार्टी ने श्री साई महिमा का गुणगान किया। विशेष तौर पर पधारे श्री साई भजन प्रेमी वी. शर्मा ने कहा कि परमात्मा एक है, उसे पाने के लिए रास्ते चाहे अनेक हों लेकिन जब तक हम मन को शुद्ध करके आस्थापूर्वक अपने ईष्ट की भजन भक्ति नहीं करेंगे तब तक हमें फल मिलना संभव नहीं।

इस दौरान 4 लक्की ड्रॉ कूपन सुरेंद्र कुमार परिवार की ओर से निकाले गए जिनको उक्त परिवार नि:शुल्क शिरडी दरबार यात्रा हेतु लेकर जाएगा। इसके अलावा 8 अन्य लक्की ड्रॉ निकाले गए जिसमें विजेताओं को गुम्बर परिवार, अग्रवाल परिवार, सरीन परिवार, सोधी परिवार, आहूजा परिवार, वासल परिवार, बत्ता, चड्ढा, सुखीजा, ललित साई परिवार, जे.बी.डी. बुक परिवार, लाली स्वीट शॉप परिवार द्वारा ईनाम दिए गए। इस मौके पर डा. अमरजीत सिंह चीमा, नरेश गुप्ता, सुषमा गुप्ता, कुमकुम, सुनीता शर्मा, कृष्ण, कविता, नवीन गुप्ता आदि विशेष तौर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान पं. नंद लाल शर्मा, सुमित, कर्ण, सुमंत, चांद, राजेश, पंकज, कश्मीरी लाल, विमल, सुनील, राकेश सुखीजा, रिक्की, विशाल, अविनाश सर्राफ, अमनदीप, पूजा, प्रियांश, महेश मिगलानी, राजकुमार कन्नौजिया, कमल कन्नौजिया, रविपाल, मुनीष, रजनी, सुभाष, वंदना, परमार्थ गांधी आदि ने अपना-अपना सहयोग दिया। अंत में अटूट लंगर भी लगाया गया।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!