करंट लगने से हुई बाप-बेटे की मौत के मामले में दोषियों के खिलाफ दर्ज हो FIR: हसदा वसदा पंजाब

Edited By Vaneet,Updated: 14 Jul, 2020 11:33 AM

fir lodged against the guilty case of father son death due to current

बारिश के जमा पानी में बिजली की तार टूट कर गिरने के मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ ...

जालंधर(पुनीत): बारिश के जमा पानी में बिजली की तार टूट कर गिरने के मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करने की मांग जोर पकडऩे लगी है। इस संबंध में आज समाजसेवी संस्था हसदा वसदा पंजाब द्वारा सैंट्रल टाऊन में की गई पत्रकार वार्ता में बताया गया कि 10 जुलाई को रात को जब बारिश आई तो पीर बोदलां बाजार में से गुजर रहे गुलशन कुमार व उसका नाबालिग बेटा मन्ना (11) पानी में टूट कर गिरी पड़ी बिजली की तारों के कारण करंट की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।
 
उक्त बाप-बेटा तेल वाली गली में रहते थे और बारिश रुकने के चलते घर वापस जा रहे थे। प्रत्यक्षदॢशयों के मुताबिक तार टूट कर पानी में गिर गई थी। इसके चलते वहां खड़े पानी में करंट आ गया। दोनों बाप-बेटा जैसे ही पानी में से गुजरने लगे तो उन्हें जबरदस्त करंट  लगा जिससे उनकी मौत हो गई। हसदा वसदा पंजाब के इकबाल सिंह ढींढसा, गुरमीत सिंह बिट्टू, बल्लू बहल, विपन हस्तीर, बावा गाबा ने मांग रखी कि मृतक के परिवार की पतली आॢथक हालत को देखते हुए मृतक गुलशन कुमार की मां को मुआवजा दिया जाए व पैंशन लगाई जाए ताकि वह रोजी रोटी के लिए भटकने को मजबूर न हो। 

उन्होंने मांग रखते हुए कहा कि इसके लिए संबंधित एस.डी.ओ. शमशेर चंद्र व जे.ई. जतिन्द्र कुमार जिम्मेदार हैं। उन्हें नौकरी से निलम्बित किया जाए व संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की जाए ताकि लापरवाही बरतने वाले अधिकारी सचेत हो जाएं। इस संबंध में एन.जी.ओ. द्वारा डी.जी.पी. पंजाब, पावर निगम के सी.एम.डी., जालंधर के पुलिस कमिश्नर सहित वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। इस मौके जसविन्द्र सिंह, सुखबीर सिंह, हरसिमरन सिंह, प्रभजोत सिंह, जसकिरत सिंह व अन्य मौजूद थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!