65 स्थानों पर मिले डेंगू लारवे को करवाया नष्ट

Edited By Bhupinder Ratta,Updated: 17 Jul, 2019 11:14 AM

dengue larva found

तंदरुस्त पंजाब मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग ने पानी से पैदा होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए विशेष प्रयास करते हुए शहर के 65 स्थानों पर डेंगू के लारवे की पहचान की।

जालन्धर(रत्ता): तंदरुस्त पंजाब मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग ने पानी से पैदा होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए विशेष प्रयास करते हुए शहर के 65 स्थानों पर डेंगू के लारवे की पहचान की।

लारवा विरोधी टीम में कुलविन्द्र सिंह, परवन कुमार, विनोद कुमार, सरबजीत, सतपाल, पवन कुमार, अमित कुमार, गुरविन्द्र सिंह, दलजीत सिंह, सतवंत सिंह, कमलदीप और राजविन्द्र सिंह शामिल थे, ने नई बारादरी, दुर्गा कालोनी, भीम नगर, इकरार खां मोहल्ला, बङ्क्षडग़, मोती नगर, शहीद भगत सिंह कालोनी, लक्ष्मी पुरवाई, कैलाश नागर, सुभाष नगर, भार्गव कैंप और अन्य स्थानों पर जांच कर लारवे को नष्ट करवाया। जांच के दौरान लारवा विरोधी टीम ने 765 घरों का दौरा करके 1060 कंटेनरों और 311 कूलरों की जांच की। 

टीम सदस्यों ने बताया कि कूलर और अन्य फालतू सामान में मच्छरों द्वारा लारवा पैदा किया जाता है जिससे डेंगू, मलेरिया और अन्य कई प्रकार की बीमारियां पैदा होती हैं। उन्होंने बताया कि यह मुहिम चलाने का मुख्य उद्देश्य मच्छरों द्वारा डेंगू लारवा पैदा किए जाने वाले स्थानों की पहचान करना है ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!