Edited By Bhupinder Ratta,Updated: 19 Sep, 2019 09:53 AM

इनोसैंट हाटर्स के इनोकिड्स लोहारा में आयोजित विवेशियस वाईब्रैंस कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने नृत्य करके उपस्थिति को मंत्रमुग्ध कर दिया।
जालंधर(रत्ता): इनोसैंट हाटर्स के इनोकिड्स लोहारा में आयोजित विवेशियस वाईब्रैंस कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने नृत्य करके उपस्थिति को मंत्रमुग्ध कर दिया। के.जी. कक्षा के विद्यार्थियों ने अलग-अलग राज्यों की झलक प्रस्तुत करते हुए ‘आयो रे आयो रे’, ‘गणपति बप्पा मोरेया’, ‘बूमरो-बूमरो’ इत्यादि गीतों पर नृत्य करके खूब तालियां बटोरीं। कार्यक्रम में प्राइमरी विंग इंचार्ज हरलीन गुलरिया विशेष रूप से उपस्थित हुईं।