Edited By Kamini,Updated: 24 Mar, 2025 09:55 PM

समाज में महिलाओं को पुरुषों से अधिक अधिकार हासिल है लेकिन कुछ महिलाओं की तरफ इन अधिकारों की आड़ में पुरुषों पर बेवजह से मामले दर्ज करवाए जाते हैं।
जालंधर : समाज में महिलाओं को पुरुषों से अधिक अधिकार हासिल है लेकिन कुछ महिलाओं की तरफ इन अधिकारों की आड़ में पुरुषों पर बेवजह से मामले दर्ज करवाए जाते हैं। इसी बात को लेकर फ्रंट अगेंस्ट इन जस्टिस एट्रोसिटी एंड करप्शन सगंठन की तरफ से चेयरमैन संदीप आनंद के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर से मुलाकात की गई। इस दौरान संगठन की तरफ से धारा 406 तथा 498 के तहत मैट्रिमोनियल विवादों के तहत पुरुषों के साथ धक्केशाही किए जाने की बात कही गई तथा अपील की गई कि इस तरह के मामलों में पुलिस की तरफ से गहन जांच के बाद ही मामले दर्ज किए जाएं। उन्होंने कहा कि कई ऐसे मामलों में बेकसूर लोगों के साथ धक्केशाही हो रही है। इस अवसर पर संगठन के ध्रूव मल्होत्रा व गुरजीत सिंह भी उपस्थित रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here