पंजाब के इस Main Highway से गुजरने वाले लोग जरा हो जाएं सावधान!

Edited By Vatika,Updated: 21 Aug, 2023 01:31 PM

alert punjab main highway jam

22 अगस्त को चंडीगढ़ में धरना लगाया जाना था लेकिन सरकार के आदेशों

तरनतारन(रमन): अगर आप भी अमृतसर से बठिंडा, लुधियाना, मोगा, जगराओं, फिरोजपुर की तरफ जा रहे है तो सावधान हो जाएं। दरअसल, अमृतसर बठिंडा नेशनल हाइवे पर उसमा टोल प्लाजा पर किसानों द्वारा धरना जा रहा है, जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 

जानकारी के अनुसार राज्य भर में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाकों में जल्द मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर संगठनों द्वारा मंगलवार चंडीगढ़ में दिए जाने वाले धरने से पहले किसान नेताओं को गिरफ्तार और नजरबंद किया जा रहा है, जिसके रोष में किसानों ने अमृतसर बठिंडा नेशनल हाइवे पर उसमा टोल प्लाजा जाम कर दिया। बताया जा रहा है कि किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता सुखविंदर सिंह सभरा को जिला पुलिस द्वारा उनके घर में नजरबंद करने के आरोप में किसान द्वारा टोल प्लाजा पर धरना दिया जा रहा है गया है।

इस दौरान इकट्ठे हुए बड़ी गिनती में किसानों द्वारा पंजाब सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए जा रहे है। उधर किसानों के घरों में भी पहुंची पुलिस का भी किसानों द्वारा घेरावा किया जा रहा है। किसानों का रोष है कि पुलिस द्वारा किसानों को घरों में जबरन दाखिल होकर उन्हें नजरबंद किया जा रहा है जबकि किसानों द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाकों में पीड़ित किसानों के जल्द मुआवजे दिलाने की मांग को लेकर 22 अगस्त को चंडीगढ़ में धरना लगाया जाना था लेकिन सरकार के आदेशों पर पुलिस द्वारा किसानों को एक दिन पहले ही नजरबंद करना शुरू कर दिया गया है। 
 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!