डेंगू की चपेट में आने से रहीमपुर के परमिन्दर ने तोड़ा दम

Edited By Mohit,Updated: 29 Oct, 2018 10:26 PM

rahimpur s parminder dead into the grip of dengue

डेंगू के अनुकूल मौसम के बीच आखिरकार आज सोमवार को शहर के रहीमपुर मुहल्ले के रहने वाले 50 वर्षीय परमिन्द्र कुमार पुत्र किशन चंद मूल निवासी जंडूसिंघा (जालंधर) की ईलाज के दौरान आज सिविल अस्पताल में मौत हो गई। मृतक परमिन्द्र कुमार की शादी नहीं हुई थी।

होशियारपुर (अमरेन्द्र): डेंगू के अनुकूल मौसम के बीच आखिरकार आज सोमवार को शहर के रहीमपुर मुहल्ले के रहने वाले 50 वर्षीय परमिन्द्र कुमार पुत्र किशन चंद मूल निवासी जंडूसिंघा (जालंधर) की ईलाज के दौरान आज सिविल अस्पताल में मौत हो गई। मृतक परमिन्द्र कुमार की शादी नहीं हुई थी। वह पिछले 30 सालों से होशियारपुर के रहीमपुर मुहल्ले में अपनी बहन व बहनोई के साथ रहते हुए दिहाड़ीदार मजदूरी का काम करता था। सिविल अस्पताल परिसर में मृतक के परिजनों ने बताया कि करीब 7 दिन पहले परमिन्द्र के बीमार होने पर उसे अस्पताल लेकर आया था। उसके बाद से उसका सेल लगातार घटता ही गया व आज सोमवार दोपहर बाद उसने दम तोड़ दिया।

डेंगू पॉजीटिव 284 पर अबतक किसी की नहीं हुई मौतः डॉ.शैलेश
सम्पर्क करने पर डिस्ट्रिक्ट एपिडिमोलॉजिस्ट डॉ.शैलेश कुमार ने बताया कि तापमान के बदलने से परेशानी का सबब बन सकती है, क्योंकि इस तरह का मौसम डेंगू मच्छरों की ब्रीडिंग के लिए अनुकूल होता है। पिछले साल होसियारपुर जिले में 1000 से भी अधिक केस के मुकाबले स्वास्थ विभाग की जागरुकता की वजह से इस साल अभीतक 284 डेंगू के केस पॉजीटिव आए है। इस साल 284 केस होने के बाद भी अभी तक स्वास्थ विभाग के रिकार्ड में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। डेंगू से बचाव के लिए सिविल अस्पताल में 24 बेड पर आधारित डेंगू वार्ड बने हुए हैं वहीं मरीजों को सभी टैस्ट मुफ्त किए जाते हैं। 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!