Edited By Kalash,Updated: 14 Sep, 2024 06:35 PM
टांडा पुलिस ने जहरीली शराब बनाने और बेचने के मामले में नामजद एक ही परिवार के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
टांडा उड़मुड़ (पंडित): टांडा पुलिस ने जहरीली शराब बनाने और बेचने के मामले में नामजद एक ही परिवार के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ इसी साल मार्च महीने में मामला दर्ज किया गया था और ये तीनों आरोपी तभी से फरार थे। डी.एस.पी. टांडा दविंदर सिंह बाजवा और एस.एच.ओ गुरिंदरजीत सिंह नागरा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राज कुमार पुत्र शिव दयाल निवासी विजय नगर टांडा, उसकी पत्नी राधा और भाई मंगत राम निवासी छन्नी बेली के रूप में हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि जहरीली शराब तैयार कर लोगों की जान खतरे में डालने के आरोप में टांडा पुलिस ने इन आरोपियों के साथ कुल 7 लोगों के खिलाफ इसी वर्ष 26 मार्च मामला दर्ज कर भारी मात्रा में रसायन बरामद किया था। इस मामले में पहले ही कुछ गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। पुलिस ने अब इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here