हलका साहनेवाल लुधियाना: सीट का इतिहास

Edited By Updated: 26 Dec, 2016 02:38 PM

history of sahnewal ludhiana constituency seat

यह सीट सैमी अर्बन है। जिनमें नगर निगम के चार वार्ड नंबर 11, 12, 13, 14 पड़ते हैं और साहनेवाल नगर कौंसिल का इलाका पड़ता है।

यह सीट सैमी अर्बन है। जिनमें नगर निगम के चार वार्ड नंबर 11, 12, 13, 14 पड़ते हैं और साहनेवाल नगर कौंसिल का इलाका पड़ता है। जबकि बाकी 150 से ज्यादा गांव हैं। इसमें काफी उद्यौगिक यूनिट लगे हुए हैं और एयरपोर्ट के अलावा शुगर मिल भी है। हलका का काफी हिस्सा दिल्ली व चंडीगढ़ को जाते जी.टी. रोड के साथ लगता है। यहां जाट सिख आबादी सबसे ज्यादा होने के अलावा हिंदू व एस.सी आबादी का अनुपात भी है।

कुल वोटर-   209842
पुरुष-         114152
 महिलाएं-  95689


सीट का इतिहास
यह सीट देहाती व कुमकलां सीटों को खत्म करके हुई नई हलकाबंदी में बनी है। जहां पहली बार हुए चुनाव में जीतकर ढिल्लों पहले पीडब्लयूडी व फिर सिंचाई मंत्री बने। इन सीटों पर पहले विधायक रहे चरणजीत अटवाल स्पीकर, जबकि हीरा सिंह गाबडिया, जगदेव सिंह ताजपुरी, वीरपाल सिंह, ईशर सिंह मेहरबान भी मंत्री रह चुके हैं।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!