आपदा प्रबंधन को लेकर 6 जून को होगी मेगा मॉक एक्सरसाइज: अमित मैहरा

Edited By Jyoti M,Updated: 27 May, 2025 04:47 PM

mega mock exercise will be held on 6th june regarding disaster management

मेगा मॉक एक्सरसाइज के आयोजन को लेकर अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने राष्ट्रीय व राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ ओरियंटेशन एवं कोऑर्डिनेशन के लिए वर्चुअल रूप से आयोजित बैठक में भाग लिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव भी विशेष रूप से...

चंबा। मेगा मॉक एक्सरसाइज के आयोजन को लेकर अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने राष्ट्रीय व राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ ओरियंटेशन एवं कोऑर्डिनेशन के लिए वर्चुअल रूप से आयोजित बैठक में भाग लिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव भी विशेष रूप से उपस्थित रहे । अमित मैहरा ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में 6 जून को  राज्य स्तर पर  एक मेगा मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया जा रहा है । इसके तहत ज़िला चंबा  के सभी उपमंडलों में भारी  भूकंप को आधार मानकर  राहत एवं  बचाब कार्यों का पूर्वाभ्यास  किया जाएगा। उन्होंने बताया कि  आपदा पूर्वाभ्यास में प्रभावी प्रबंध व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को लेकर 3 जून को टेबल टॉप एक्सरसाइज होगी।

इसी तरह 6 जून को एक मेगा मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया जाएगा। इसमें ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ जुड़े सभी हित धारक विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं व विभिन्न सामाजिक संगठनों  को शामिल किया जाएगा। अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी ने कहा कि चूंकि ऐसे पूर्वाभ्यास वास्तविक आपदा के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। ऐसे में  सभी ज़िला अधिकारी  उपलब्ध  विभागीय संसाधनों और मानव संसाधन क्षमता का पूर्ण सदुपयोग सुनिश्चित बनाने के साथ राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा निर्धारित एसओपी का पालन भी  सुनिश्चित  बनाएंगे  । 

अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने बताया कि मॉक एक्सरसाइज के दौरान केंद्रीय सैन्य बलों के अधिकारी विशेष  पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहेंगे । उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं । इस अवसर पर  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन ठाकुर, कमांडेंट होमगार्ड कुशल चंद, उपनिदेशक उच्च शिक्षा भाग सिंह, वन मंडल अधिकारी चंबा कृतज्ञ कुमार, अधिशासी अभियंता जल शक्ति जितेंद्र शर्मा लोक निर्माण दिनेश कुमार सहित राष्ट्रीय जल विद्युत निगम, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के अधिकारी उपस्थित रहे ।

Related Story

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!