Edited By Rahul Singh,Updated: 21 Aug, 2024 10:45 AM
शिमला शहर के निजी स्कूल विद्यार्थियों के तिमाही एच.आर.टी.सी. बस पास बनाने की प्रकिया निगम प्रबंधन ने शुरू कर दी है। इसके लिए निगम प्रबंधन ने शहर के पुराना बस स्टैंड में पास काऊंटर नंबर 1 और संजौली में पास काऊंटर खोल दिया है।
शिमला, (राजेश): शिमला शहर के निजी स्कूल विद्यार्थियों के तिमाही एच.आर.टी.सी. बस पास बनाने की प्रकिया निगम प्रबंधन ने शुरू कर दी है। इसके लिए निगम प्रबंधन ने शहर के पुराना बस स्टैंड में पास काऊंटर नंबर 1 और संजौली में पास काऊंटर खोल दिया है। इन काऊंटरों में सुबह 9 से शाम 4.30 बजे तक निजी स्कूल बच्चों के बस पास बनेंगे। निगम ने निजी स्कूल बस पास बनाने में पास दरों में 50 प्रतिशत की बढ़ौतरी की है। आर. एम. शिमला विनोद शर्मा ने कहा कि शिमला शहर के निजी स्कूल के विद्यार्थियों के तिमाही बस बनाने की प्रकिया मंगलवार से शुरू हो गई है। इसके लिए पुराना बस स्टैंड व संजौली में काऊंटर खोले गए हैं। नई दरों के साथ 10 सितम्बर तक बस पास बना सकते हैं।
ये होगी बस पास की नई दरें :
निगम प्रबंधन ने नई दरों की लिस्ट भी जारी की है। प्रतिकिलोमीटर के हिसाब से अभिभावक बस पास की राशि का आकलन कर सकते हैं। निगम प्रबंधन अब एक तरफ की यात्रा के लिए 5 कि.मी. तक 900 रुपए, 10 कि.मी. तक 1350, 15 कि.मी. तक 1500 और 20 कि.मी. तक के 1800 किराया होगा। निगम ने करीब 14 सालों बाद निजी बस स्कूल पास दरों में वृद्धि की है।