प्रेमिका को शादी का पता लगा तो प्रेमी ने उतारा मौत के घाट

Edited By Pawan Kumar Sethi,Updated: 01 May, 2025 03:35 PM

cab driver murder his partner and body disposed off in uttrakhand

टैक्सी ड्राइवर द्वारा लिव इन पार्टनर की निर्मम हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। महिला की गुमशुदगी की शिकायत जब सेक्टर-5 थाना पुलिस को मिली तो पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की।

गुड़गांव, (ब्यूरो): टैक्सी ड्राइवर द्वारा लिव इन पार्टनर की निर्मम हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। महिला की गुमशुदगी की शिकायत जब सेक्टर-5 थाना पुलिस को मिली तो पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान पुलिस को महिला की निर्मम तरीके से हत्या किए जाने के बारे में पता लगा जिसके बाद पुलिस ने उत्तराखंड पहुंचकर महिला का शव बरामद कर लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसने नवंबर 2024 में उत्तराखंड में शादी कर ली थी। इस शादी का उसकी प्रेमिका को पता लग गया जिसके बाद प्रेमिका ने विवाद शुरू कर दिया। इस विवाद को समाप्त करने के लिए उसने प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया और कर्नाटक में जाकर छिप गया। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

दरअसल एक महिला ने सेक्टर-5 थाना पुलिस को अपनी बहन के गुमशुदा होने की शिकायत दी थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच के दौरान पुलिस को महिला के लिव इन पार्टनर उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के रहने वाले मुस्ताक अहमद के बारे में पता लगा। आरोपी को काबू कर जब पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने महिला की हत्या करने की बात कबूल की। इस पर पुलिस उसे लेकर निशानदेही कराने उत्तराखंड ले गई और आरोपी ने नहर के पुल के नीचे से महिला का शव बरामद करा दिया।

 

एएसाआई संदीप की मानें तो मामले में पुलिस ने हत्या से संबंधित धाराओं को जोड़ दिया। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह उत्तराखंड में टैक्सी चलाता है। साल 2022 में उसकी मुलाकात उत्तराखंड में मृतका से हुई थी जिसकी मां बीमार रहती थी और वह इलाज के लिए अपनी मां को उसकी कैब में ले जाती थी। आरोपी के साथ दो-तीन बार जाने के बाद दोनों में बातचीत होने लगी और दोनों गुड़गांव आ गए। यहां भी मुस्ताक अहमद टैक्सी चलाने लगा और मृतका घरेलू काम करती थी। दो साल तक यह दोनों लिवइन में रहे। साल 2024 में मुस्ताक ने किसी दूसरी महिला से शादी कर ली जिसके बारे में मृतका को पता लग गया और साल 2024 में दोनों में झगड़ा हो गया जिसके बाद मुस्ताक अहमद वापस उत्तराखंड चला गया था।

 

यहां पहुंचने पर मृतका का झगड़ा भी हुआ था। इसके बाद दोनों को उनके परिजनों ने बेदखल भी कर दिया था। जब मृतका मुस्ताक से बात करने के लिए नवंबर 2024 में उत्तराखंड गई तो मुस्ताक उसे अपनी बहन के घर ले गया। उत्तराखंड में मुस्ताक के गांव में पंचायत भी हुई और मामले को सुलझाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन मामला सुलझ नहीं पाया। इसके बाद आरोपी मुस्ताक मृतका को घुमाने के बहाने ले गया और उसकी गर्दन काटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी।

 

पुलिस की मानें तो आरोपी ने शव को चादर में लपेटकर नहर के पुल के नीचे फेंक दिया और कर्नाटक फिलहाल पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जाएगी। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। 

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

64/6

7.4

Mumbai Indians

217/2

20.0

Rajasthan Royals need 154 runs to win from 12.2 overs

RR 8.65
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!