Edited By Punjab Kesari,Updated: 16 Feb, 2018 10:39 AM

विक्की गौंडर के विशेष साथी तथा गुरदासपुर में 20 अप्रैल 2017 को हुए गोलीकांड के आरोपी रविंद्र सिंह उर्फ ज्ञाना खरलांवाला तथा शेरा को आज पुलिस ने गुरदासपुर अदालत में पेश किया। ये दोनों आरोपी गुरदासपुर में हुए गोलीकांड सहित अन्य कई आपराधिक मामलों में...
गुरदासपुर (विनोद, दीपक): विक्की गौंडर के विशेष साथी तथा गुरदासपुर में 20 अप्रैल 2017 को हुए गोलीकांड के आरोपी रविंद्र सिंह उर्फ ज्ञाना खरलांवाला तथा शेरा को आज पुलिस ने गुरदासपुर अदालत में पेश किया। ये दोनों आरोपी गुरदासपुर में हुए गोलीकांड सहित अन्य कई आपराधिक मामलों में शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार दोनों को पटियाला जेल से गुरदासपुर अदालत की पेशी के कारण लाया गया था। इन दोनों को माननीय जज रूपिन्द्र सिंह की अदालत में पेश किया गया तथा जज ने अगली सुनवाई के लिए 27 फरवरी की तारीख डाल दी जिस पर दोनों को वापस जेल भेज दिया गया। ज्ञाना खरलांवाला के विरुद्ध गुरदासपुर गोलीकांड संबंधी तिब्बड़ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज है।