Edited By Subhash Kapoor,Updated: 27 Feb, 2023 12:03 AM

सेखवां पुलिस ने कार चालक को हैरोइन व कम्प्यूटर कंडे के साथ गिरफ्तार कर केस दर्ज करने के बाद एक अन्य व्यक्ति को भी इस मामले में नामजद किया है।
बटाला (साहिल): सेखवां पुलिस ने कार चालक को हैरोइन व कम्प्यूटर कंडे के साथ गिरफ्तार कर केस दर्ज करने के बाद एक अन्य व्यक्ति को भी इस मामले में नामजद किया है।
थाना सेखवां के ए.एस.आई. मेजर सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ अड्डा देहरीवाल दारोगा में नाके पर मौजूद थे। इसी दौरान पुलिस पार्टी ने एक कार को आते देख चालक को चैकिंग हेतु रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस पार्टी को देखकर घबरा गया। तलाशी दौरान कार चालक से 5 ग्राम हैरोइन व एक कम्प्यूटर बरामद हुआ। ए.एस.आई. ने बताया कि कार के चालक की पहचान लवदीप सिंह पुत्र दविंदर सिंह निवासी पुराना झावर के रूप में हुई है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि वह यह हैरोइन कादियां निवासी जानों से लाया था।