कर्मचारियों ने मांगो को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को सौंपा मांग पत्र

Edited By Mohit,Updated: 14 Jan, 2020 06:14 PM

employees handed over demand letter to parkash singh badal

कर्मचारी दल पंजाब रणजीत सागर डैम व पंजाब रोडवेज कर्मचारी दल का शिष्टमंडल कर्मचारी दल...........

पठानकोट (शारदा): कर्मचारी दल पंजाब रणजीत सागर डैम व पंजाब रोडवेज कर्मचारी दल का शिष्टमंडल कर्मचारी दल पंजाब के अध्यक्ष सरदार सलविंद्र सिंह लाधुपुर की अध्यक्षता में मांगों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के माध्यम से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह तक पहुंचाने हेतु पहुंचा। 

कर्मचारी दल ने मांग की है कि छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करवाया जाए, तथा बनती डी.ए की किश्तों की अदायगी की जाए, वर्ष 2004 के बाद भर्ती हुए कर्मचारियों को पुरानी पैंशन योजना के तहत लाया जाए, बांध कर्मचारियों को पावर कॉम कर्मचारियों की तरह 250 बिजली यूनिटों में छूट दी जाए, बांध परियोजना के खंडर हो चुके सरकारी कर्वाटरों को लीज पर कर्मचारियों को दिया जाए, विकास के नाम पर काटा जा रहा विकास टेक्स बंद किया जाए, वर्ष 2001 की चार मार्च को घोषित विशेष इंक्रीमैंट दी जाए, नो.पे.नो वर्क का फरमान वापस किया जाए तथा अन्य उचित मांगों को पूरा करवाने के लिए उनका मांग पत्र पंजाब मुख्य मंत्री कैप्टन को दिया जाए। कर्मचारी दल पंजाब के शिष्टमंडल की बात सुन कर व मांग पत्र लेकर पूर्व मुख्यमंत्री सरदार बादल ने शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि वह स्वयं भी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह से बात करके, कर्मचारियो की उचित मांगों को लागू करवाने हेतु बात करेंगे।

इस अवसर पर कर्मचारी दल पंजाब के प्रधान एसएस लाधुपुर, जसवीर सिंह बाजवा, पंजाब रोडबेज कर्मचारी दल के प्रधान सलविंद्र सिंह भागरिया, रछपाल सिंह, गुरिंद्र सिंह रंधावा, सुखवंत सिंह होठी, सुच्चा सिंह बब्बरी नंगल व अन्य उपस्थित थे।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!