Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 Jun, 2023 08:50 PM

थाना मल्लांवाला पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से हैरोईन बरामद की है।
फिरोजपुर (परमजीत सोढी): थाना मल्लांवाला पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से हैरोईन बरामद की है। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी देते हुए थाना मल्लांवाला के एएसआई दर्शन सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी बीते दिन गश्त व चैकिंग के संबंध में दाना मंडी मल्लांवाला के पास पहुंची तो इस दौरान उन्हें सूचना मिली थी कि आरोपी वंश पुत्र धर्मा व सैमूअल उर्फ रौनक पुत्र स्वर्ण वासी वार्ड नंबर 13 कट्टियां वाला मुहल्ला हैरोईन बेचने का काम करता है, जोकि दाना मंडी में बनी आढ़त की दुकानों पर बैठा ग्राहकों का इंतजार कर रहा है, यदि छापेमारी की जाए तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता है। जिस पर पुलिस ने छापेमारी करके आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 38 ग्राम हैरोईन बरामद की है। मामलें की जांच कर रहे दर्शन सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में आरोपियों पर मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरु कर दी है।