Edited By Kalash,Updated: 04 May, 2025 06:02 PM

एस.एस.पी. फरीदकोट डॉ प्रज्ञा जैन के नेतृत्व में फरीदकोट पुलिस नीट परीक्षा के मद्देनजर विशेष सुरक्षा प्रबंध करती नजर आई।
जैतो (जसवीर कौर जस्सी, रघुनंदन पराशर): एस.एस.पी. फरीदकोट डॉ प्रज्ञा जैन के नेतृत्व में फरीदकोट पुलिस नीट परीक्षा के मद्देनजर विशेष सुरक्षा प्रबंध करती नजर आई। यह परीक्षा फरीदकोट में 02 परीक्षा केन्द्रों पी.एम. श्री केन्द्रीय विद्यालय फरीदकोट छावनी तथा डॉ. महेंद्र बराड़ सरकारी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्मार्ट स्कूल फरीदकोट में आयोजित की जाएगी। इस दौरान फरीदकोट पुलिस की ओर से दोनों परीक्षा केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए गए थे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केंद्रों के चारों ओर नाकाबंदी की गई थी।
इस अवसर पर अभ्यर्थियों के अभिभावकों ने भी पुलिस द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन तथा पुलिस कर्मियों की सहयोगात्मक भूमिका की खूब सराहना की। इस संबंध में फरीदकोट की एस.एस.पी. डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि "नीट जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा के दौरान छात्रों के लिए बिना किसी डर या व्यवधान के परीक्षा देने के लिए सुरक्षित माहौल का होना बहुत जरूरी है। फरीदकोट पुलिस ने करीब 300 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है, जिसमें डी.एस.पी. से लेकर लेडी कांस्टेबल रैंक के कर्मी शामिल हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here