Edited By Vatika,Updated: 31 May, 2024 04:02 PM
आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया, पड़ोसियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
मलोट(गोयल) : नजदीकी गांव बुर्ज सिधवां में बीती रात सिलैंडर की पाइप लीक होने से घर में लगी भयानक आग से जहां घर का सामान जल कर स्वाह हो गया, वहीं एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया, जो बठिंडा अस्पताल में उपचाराधीन है।
जानकारी के मुताबिक ड्राइवर का काम करने वाले गांव बुर्ज सिधवां निवासी जगदीश सिंह की पत्नी बलविंदर कौर रात करीब 9 बजे गैस पर रोटी बना रही थी। इसी दौरान अचानक गैस पाइप में आग लग गई, जो देखते ही देखते फ्रिज तक पहुंच गई और फिर कमरे में फैल गई। इसी बीच उक्त महिला कमरे से बाहर आ गई, लेकिन उसका बेटा सोनू सिंह अपनी मां को बचाने के लिए कमरे में घुस गया और आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया, पड़ोसियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
वहीं ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। जिसमें गरीब परिवार का सामान फ्रिज, कूलर व अन्य जरूरी सामान जल कर स्वाह हो गया और कमरा भी क्षतिग्रस्त हो गया। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।