Edited By Kalash,Updated: 17 Jan, 2023 11:35 AM

चाइना डोर के लगातार हो रहे प्रयोग के कारण समूचे पंजाब में लगातार हादसे हो रहे हैं
कोटकपूरा : चाइना डोर के लगातार हो रहे प्रयोग के कारण समूचे पंजाब में लगातार हादसे हो रहे हैं। इन हादसों दौरान बड़ी संख्या में लोगो के बुरी तरह घायल होने की सूचनाओं को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार की ओर से चाइना डोर के खिलाफ विशेष मुहिम शुरू की गई है।
डिप्टी कमिश्नर डा. रूही दुग की ओर से जिला फरीदकोट की सीमा में चाइना डोर की बिक्री, स्टोर करने व प्रयोग करने पर पहले ही पूर्ण तौर पर पाबंदी लगाई गई है परंतु इसके बावजूद क्षेत्र में चाइना डोर की बिक्री रुक नहीं रही। कुछ दुकानदार चोरी-छिपे चाइना डोर की बिक्री कर रहे हैं। इस रुझान को रोकने के लिए सब डिवीजन स्तर पर एक मीटिंग एस.डी.एम. वीरपाल कौर की अध्यक्षता में हुई, जिसमें शमशेर सिंह गिल डी.एस.पी. कोटकपूरा, परमजीत सिंह बराड़ तहसीलदार, जय अमनदीप गोयल नायब तहसीलदार, प्रेम कुमार सैनेटरी इंस्पैक्टर, अमन कुमार क्लर्क, मोहन लाल जूनियर सहायक, विपन बिट्टू प्रधान जनरल मर्चैंट्स एसो. व गगन आहूजा उपस्थित थे।
इस दौरान जी.एम.ए. के प्रधान विपन बिट्टू व उनकी टीम ने एस.डी.एम. वीरपाल कौर को भरोसा दिलाया कि चाइना डोर की बिक्री रोकने की इस सरकारी मुहिम को वह पूर्ण सहयोग देंगे। इस दौरान चाइना डोर की बिक्री व प्रयोग न करने के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु जी.एम.ए. की ओर से तैयार किया गया एक पोस्टर भी रिलीज किया गया।
एस.डी.एम. वीरपाल कौर ने बताया कि चाइना डोर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सब डिवीजन स्तर पर पुलिस व सिविल प्रशासनिक अधिकारी पर आधारित टीमें गठित कर दी गई हैं, जिनकी ओर से समूचे क्षेत्र में औचक छापेमारी की जाएगी व चाइना डोर मिलने पर उक्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान उन्होंने समूह मां-बाप से भी अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को चाइना डोर का प्रयोग न करने दें व पतंग उड़ाते समय वह बच्चों पर पूरी नजर रखें। इस दौरान राज कुमार लाहौरिया चेयरमैन, एस.पी. सिंह, रवि कालड़ा, रजिन्द्र सिंगला, रजनीश सिंगला, महेश गर्ग, राकेश कुमार, हरीश बत्रा, मोन्टी बत्रा, सचिन सिंगला व संजू बत्रा आदि के नेतृत्व में टीम की ओर से शहर के अलग-अलग बाजारों में लोगों को जागरूक करने की मुहिम भी शुरू की गई।
चाइना डोर की बिक्री, स्टोर व प्रयोग रोकने के लिए वीरपाल कौर एस.डी.एम. कोटकपूरा के नेतृत्व में की मीटिंग के तुरंत बाद प्रशासन हरकत में आ गया। इस दौरान शमशेर सिंह शेरगिल डी.एस.पी. कोटकपूरा, प्रेम कुमार सैनेटरी इंस्पैक्टर व अमन शर्मा क्लर्क के नेतृत्व में एक विशेष टीम की ओर से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी की गई। इस दौरान टीम द्वारा शहर के कई बाजारों व अंदरूनी क्षेत्रों में भी दुकानों की चैकिंग की गई। खबर लिखे जाने तक यह कार्रवाई चल रही थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here