Edited By Vaneet,Updated: 16 Sep, 2020 03:15 PM

शिरोमणि अकाली दल ने कहा कि कृषि अध्यादेशों के साथ-साथ आवश्यक वस्तु अधिनियम संशोधनों को मंजूरी देने....
चंडीगढ़/पटियाला(परमीत): शिरोमणि अकाली दल ने कहा कि कृषि अध्यादेशों के साथ-साथ आवश्यक वस्तु अधिनियम संशोधनों को मंजूरी देने के बाद सदस्य के तौर पर पकड़े जाने के वाले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को बार-बार झूठ बोलने से परहेज करना चाहिए।
पार्टी के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह तब लोकसभा में बेनकाब हो गए हैं जब एक केंद्रीय मंत्री ने बताया कि वह खेतीबाड़ी के बारे केंद्रीय आर्डीनैंस बनाने वाली कमेटी के सदस्य थे। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार ने ही कृषि अध्यादेशों की हिमायत की पर अब मुख्यमंत्री कैप्टन को इस मामले में झूठ बोलने से बचना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बार-बार खंडन करने से भी कैप्टन अपने पर लगे धब्बे नहीं धो सकते जो राज्य के किसानों के हितों को बेचने के कारण लगे हैं। मजीठिया ने कांग्रेस तथा ‘आप’ की आलोचना करते हुए कहा कि वह जरूरी वस्तुएं संशोधन एक्ट तथा वोटिंग के समय भाग गए जबकि इस बिल का विरोध करने की जिम्मेदारी अकाली दल ने निभाई है।