2350 नशीली गोलियां, 48 बोतलें शराब सहित छह व्यक्ति काबू

Edited By Mohit,Updated: 08 Dec, 2019 05:47 PM

six people arrested with drugs alcohol

पुलिस ने चार केसों में 2350 नशीली गोलियां, 48 बोतलें शराब सहित 6 व्यक्तियों को काबू किया है।

संगरूर (विवेक सिंधवानी, गोयल): पुलिस ने चार केसों में 2350 नशीली गोलियां, 48 बोतलें शराब सहित 6 व्यक्तियों को काबू किया है। जानकारी देते हुए एसएस पी डा. संदीप गर्ग ने बताया कि पुलिस अधिकारी कुलविन्दर सिंह जब शक्की पुरुषों की चैकिंग दौरान भाखड़ा नहर खनौरी खुर्द उपस्थित थे तो एक मोटरसाइकिल बिना नंगरी आता दिखाई दिया। जो पुलिस पार्टी को देखकर पीछे मुड़ने लगा तो हैंडल पर टंगा लिफाफा नीचे गिर गया व लिफाफा चैक करने पर उसमें से 1500 नशीली गोलियां बरामद की गईं व मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति गुरतेज सिंह वासी उभिया थाना दिड़बा को गिरफ्तार करके उस विरुद्ध थाना खनौरी में केस दर्ज किया गया।

इसी तरह से एंटी नारकोटिक सैल संगरूर के पुलिस अधिकारी रणधीर राम जब गश्त दौरान सूआ पुल गांव संगतपुरा उपस्थित थे तो मुखबर ने सूचना दी कि सोनी सिंह व सेवक सिंह वासीयान हरिआउ नशीली गोलियां बेचने के आदी हैं। जो आज भी पक्के ग्राहकों को नशीली गोलियां बेचने के लिए गांव जाएंगे सूचना के आधार पर नाकाबंदी करके दोनों व्यक्तियों के गिरफतार करके उनसे 350 नशीली गोलियां बरामद की गईं व थाना लहरा में इनके विरुद्ध केस दर्ज किया गया। 

एक अन्य मामले में सी आई ए स्टाफ बहादर सिंह वाला के पुलिस अधिकारी परमिन्दर सिंह जब गश्त दौरान सूआ पुल उभेवाला रोड उपस्थित थे तो सतपाल सिंह वासी संगरूर को गिरफ्तार करके उससे 500 नशीली गोलियां बरामद करके थाना सिटी 1 संगरूर में केस दर्ज किया गया। एक अन्य मामले में थाना भवानीगढ़ के हवलदार जब गश्त दौरान बस स्टैंड झनेड़ी उपस्थित थे तो एक मोटरसाईकिल आता दिखाई दिया जिस पर एक प्लास्टिक का थैला रखा हुआ था शक्क के आधार पर तलाशी करने पर उसमें से 48 बोतलें शराब की बरामद करके बलराम सिंह व गुरध्यान सिंह वासीयान घराचों को गिरफ्तार किया गया। 


 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!