Edited By Mohit,Updated: 07 Jul, 2020 04:51 PM

कार व मोटरसाइकिल की आपसी टक्कर में मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई।
बरनाला (विवेक सिंधवानी,गोयल): कार व मोटरसाइकिल की आपसी टक्कर में मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी देते थाना रूड़ेकेकलां के पुलिस अधिकारी सतगुरू सिंह ने बताया कि पुलिस पास करनैल सिंह वासी कोटल्लू जिला मानसा ने ब्यान दर्ज करवाए कि मेरा लड़का रामफल सिंह ट्राईडैंट फैक्टरी समीप मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने दोस्त के साथ डयूटी पर जा रहा था, जब वह एक पैलेस समीप गांव रूड़ेकेकलां पहुंचे तो हरविन्द्र सिंह वासी बल्लो जिला बठिंडा ने अपनी कार मेरे लड़के के मोटरसाइकिल पर मारी व वह खतानों में जा गिरा व मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप में घायल हो गया। मुदई के ब्यानों के अधार पर हरविन्द्र सिंह विरू द्ध केस दर्ज करके अगली कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।