Edited By Kalash,Updated: 07 Oct, 2024 06:25 PM
धान की पराली जलाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा की सख्ती के बाद प्रशासन एक्शन में दिखाई दे रहा है।
धूरी (जैन): धान की पराली जलाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा की सख्ती के बाद प्रशासन एक्शन में दिखाई दे रहा है। पराली जलाने के मामले को लेकर नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा भी पंजाब के विभिन्न हिस्सों में टीमें भेजी जा चुकी है, ताकि पराली जलाने वालों पर निगाह रखी जा सके।
इसे लेकर आज एस.डी.एम. धूरी विकास हीरा ने बातचीत करते हुए कहा कि मानयोग सुप्रीम कोर्ट द्वारा पराली जलाने से रोकने हेतु कड़े दिशा निर्देश दिए गए है। इसके चलते विभिन्न गांवों में अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई है, ताकि पराली जलाने वाले किसानों की रिपोर्ट बना कर उच्च अधिकारियों को भेजी जा सके। उन्होंने कहा कि रात को कम्बाईन चलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों, नंबरदारों, सरपंचों/पंचों आदि से भी अपील की कि वह लोगों को पराली ना जलाने संबंधी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी, नंबरदार, पंच/सरपंच भी पराली जलाने का आरोपी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पंचायत चुनावों संबंधी पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार से प्राप्त सख्त निर्देशों के चलते होने जा रहे पंचायत चुनावों को पूरे निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न करवाया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here