Edited By Kalash,Updated: 27 May, 2024 05:44 PM
सुनाम पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
सुनाम ऊधम सिंह वाला : सुनाम पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस संबंध में मनदीप सिंह डी.एस.पी. सुनाम ने बताया कि सरताज सिंह चहल एस.एस.पी. संगरूर के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सुखदीप सिंह मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन सिटी सुनाम, थानेदार दविंदर सिंह प्रभारी जेल पोस्ट सिटी सुनाम सहित पुलिस टीम ने मोबाइल फोन चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 10 फोन बरामद किए हैं।
उन्होंने बताया कि 25 मई को रेखा रानी बैक साइड महाराजा पैलेस सुनाम, जिला संगरूर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि 13 मई को 3 मोटरसाइकिल सवार उनका मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। इसके तहत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की गई। जांच के दौरान कमलदीप सिंह उर्फ चिड़ी निवासी छाजला, गुरजंट सिंह उर्फ जंटा निवासी छाजला और राजदीप सिंह उर्फ काली निवासी ए ईलवाल हाल निवासी छाजला को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से रेखा रानी का मोबाइल फोन और 9 अन्य मोबाइल जब्त किए गए। डी.एस.पी. मंदीप सिंह ने कहा कि गैरकानूनी काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और समाज विरोधी असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here